With Chinese and Indian troops eyeball-to-eyeball at seven places inside India’s claimed territory in Ladakh and Sikkim, China’s People’s Liberation Army (PLA) has begun stepping up activity opposite Arunachal Pradesh as well. Indian government sources say PLA troops here are reinforcing their posts in large numbers, increasing their patrolling, and stepping up violations of the Indian border, which in Arunachal Pradesh runs along the McMahon Line. The two sectors that are seeing the most PLA activity are Tawang and Walong
पूर्वी लद्दाख में जारी भारत और चीन के गतिरोध को शांत करने के लिए जहां एक ओर प्रयास किए जा रहे हैं वहीं अब खबर मिली है कि चीन ने करीब 4 हजार किलोमीटर भारत से लगती अपनी सीमा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सैनिक तैनात कर दिये हैं. जिसके बाद भारत भी अब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में सैनिकों को तैनात कर रहा है. बताया जा रहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई महत्वपूर्ण सेक्टरों पर सैनिकों की संख्या और हथियार दोनों बढ़ा दिए हैं।
#IndiaChinaTension #GalvanValley #IndianAirForce #ArunachalPradesh